आगंतुक गणना

4519057

देखिये पेज आगंतुकों

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित एक सप्ताह का कार्यक्रम (30.09.2020)

महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रम के अवसर पर दिनाकं 30.09.2020 को भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं., लखनऊ द्वारा प्रभारी निदेशक डॉ. जी. पांडे की अगुवाई में संस्थान के सभी विभागों के प्रभागाध्यक्ष एवं अन्य वैज्ञानिको के दल ने अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत गोद लिए गए काकोरी प्रखंड के नयाखेड़ा एवं दसदोई गाँव में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए पौधरोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 300 से अधिक स्थानीय अनुसूचित जाति के किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार (नोडल अधिकारी, अनुसूचित जाति उपयोजना) ने किसानों को भारत सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उपयोजना के बारे में परिचय दिया। संस्थान के अन्य वैज्ञानिकों के द्वारा स्वच्छता का मानव स्वास्थ्य में योगदान, कृषि में गाँधीवाद के दर्शन, फसलों के विविधीकरण, स्थिरता एवं कीटों से सुरक्षा के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री अनिल कुमार जी भी उपस्थित थे। किसानों को पौध एवं कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देते हुए मास्क भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में वैज्ञानिकों एवं 50 से अधिक किसानों द्वारा पौधरोपण किया गया।